आबकारी विभाग ने पकड़ी 10 पेटी शराब व एक पेटी बीयर
श्रीनगर गढ़वाल। आबकारी विभाग कीर्तिनगर द्वारा जाखणीधार क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास 10 पेटी अंग्रेजी शराब तथा एक पेटी बीयर की अवैध रूप से पकड़ी गई। इससे पूर्व भी आबकारी विभाग ने जाखणीधार में ही एक व्यक्ति को 75 पव्वें अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध करोबारों को रोकने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। कीर्तिनगर आबकारी विभाग के निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि जाखाणीधार में लगातार अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिसको देखते हुए मंगलवार को छापा मारकर विनोद पंवार के पास 10 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर की एक पेटी बरामद की।