आबकारी विभाग की टीम ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी
काशीपुर। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने देर रात नगर की अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापे मारकर रजिस्टरों का निरीक्षण किया। चुनाव पर्यवेक्षक को अंग्रेजी शराब की दुकानों पर चुनाव में प्रत्याशियों के अवैध तरीकों से अंग्रेजी शराब खरीदने एवं दुकानदारों पर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा ने नगर की अंग्रेजी शराब की दोनों दुकानों पर छापा मारकर स्टक एवं अभिलेख चेक किए। साथ ही शराब विक्रेताओं को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, पिंकी तोमर आदि रहे।