योग को शिक्षा में शामिल करने को निकाली यात्रा
देहरादून। अखिल भारतीय योग संगठन ने विद्यालयी शिक्षा में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करने की मांग उठाई। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी पार्क से लेकर परेड ग्राउंड तक योग यात्रा निकाली गई। सेमवाल ने बताया कि लोगों को योग के प्रति जागरूक करने और पाठयक्रम में योग को शामिल करवाने के उद्देश्य से यह यात्रा रखी गई। जिला अध्यक्ष अमित बिष्ट ने बताया कि पूर्व में भी सरकार से योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई थी। ऐसे में सरकार और वायदा याद दिलाने और योग जन जागृति के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में योग से देश को एक नई पहचान मिली है। ऐसे में योग को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस दौरान अमित सिंह बिष्ट,श्वेता नेगी, मंजू शर्मा, रमेश शर्मा, नीलम नेगी, तारा गड़िया, तुलसी गड़िया, आनंद सिंह रावत, विमला अरविंद सिंह, रेखा रतूड़ी, अरविंद शुक्ला, अंकित जोशी भोपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।