जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडौन द्वारा 9 दिसंबर 2025 को ब्लॉक यमकेश्वर में भ्रमण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग पौड़ी के प्रतिनिधि भी उक्त शिवर में प्रतिभाग करेंगे। उनके द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
जिला सैनिक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन लेफ्टिनेंट वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि भ्रमण शिविर के दौरान पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के भाग दो आदेश डिस्चार्ज बुक, आश्रित प्रमाण पत्र, पता बदली, द्वितीय युद्ध पेंशनरों का भौतिक सत्यापन पेंशन संबंधी दस्तावेजों की जांच, पहचान पत्र बनाने संबंधी दस्तावेजों एवं जीवन प्रमाण पत्र संबंधी कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में वेतन लेखा कार्यालय गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंट्रल लैंसडौन के प्रतिनिधि द्वारा स्पर्श संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सैनिक अस्पताल द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। लेफ्टिनेंट वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रित भ्रमण शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है।