उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कार्यकारिणी का विस्तार, संरक्षक मंडल बनाया
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ संरक्षक मंडल की घोषणा की। एकता विहार स्थित धरना स्थल पर हुई बैठक में संगठन के विस्तार के साथ ही बेरोजगारों के मुद्दों पर चर्चा की गई। बताया गया कि संघ की ओर से अनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अभी तक हजारों युवा जुड़ चुके हैं। संघ ने सरंक्षक मंडल और मार्गदर्शक मंडल में वरिष्ठ राज्य आंदोलकारी मनोज ध्यानी, किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी, राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल, कैप्टन भरत सिंह रावत, मनीष गोनियाल, पुरुषोत्तम भट्ट, प्रवीन भारद्वाज, पुष्कर सिंह नेगी, नरेंद्र रावत, समीर सजवाण को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बबी पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ लगातार मजबूत हो रहा है, युवा लगातार सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। कहा कि अब जनपद स्तर पर युवाओं से मिलन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नए युवाओं से भी अन्य युवाओं को जोड़ने का अनुरोध करते हुए आंदोलन में जुड़ने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल , सचिव नितिन दत्त ,सह- संयोजक सुशील र्केतुरा,भास्कर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू वर्मा, जसपाल चौहान, संजय सिंह, सुनील सिंह, विशाल चौहान, अखिल तोमर, सिद्घार्थ नौटियाल, संदीप चौहान, अतुल नेगी, दीपक रयाल, संतोष राणा, धनवीर, अमर थापा, सचिन खन्ना, हिमांशु चौहान, अरविन्द पंवार, मुकेश शर्मा, जयवीर नेगी, ममीता डोभाल, सोनाली राणा, आरती नौनियाल राणा, सुनिल चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।