कुछ माह पूर्व गढ़वाल सांसद ने विदेश मंत्री से की थी मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की कवायद शुरु हो गई है। पासपोर्ट कार्यालय खुलने के बाद क्षेत्रवासियों को देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आगामी दिनों में पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा। केंद्र के संचालन को भवन चयनित कर इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान के दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार वासियों से कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की बात कही थी। जिस संबंध में उन्होंने कुछ दिन पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। जल्द ही विदेश मंत्रालय कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की तैयारी है। केंद्र की ओर से डाकघर विभाग को कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए स्थान तलाशने को कहा गया। जिसके बाद डाक अधीक्षक व डाक विभाग के अन्य अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में वार्ता की। वार्ता के उपरांत तय हुआ कि कोटद्वार तहसील परिसर में स्थित एक भवन के दो कक्षों का जीर्णोद्धार कर उन कक्षों में पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग की दुगड्डा इकाई को भवन के जीर्णोद्धार कार्य का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए है। विभाग की ओर से भवन के जीर्णोद्धार को साढ़े बारह लाख की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। वर्तमान में कोटद्वार सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है। लोग पासपोर्ट के लिए आनलाइन एप्लाई करते हैं। उसके बाद देहरादून के पासपोर्ट कार्यालय से उन्हें कार्यालय में पहुंच प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए समय व तिथि दी जाती है। निर्धारित तिथि पर लोग कार्यालय में पहुंचते हैं। कई मर्तबा कागजों में कमी सहित अन्य कारणों के चलते उनका पासपोर्ट नहीं बन पाता व विभाग उन्हें अन्य तिथि पर आने को कह देता है। ऐसे में लोगों को समय व धन की बर्बादी होती है। कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से कोटद्वार ही नहीं, आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को भी राहत मिलेगी।