आक्रोशित सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। मानदेय तय न होने और पुराने बिलों का भुगतान न होने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
गुरुवार को नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में सस्ता गल्ला विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा लंबे समय से वे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने को लेकर मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एमडीएम, एनएफएसए, अंत्योदय सहित अन्य पुराने बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। बाद में विक्रेताओं ने बैठककर आंदोलन की रणनीति को लेकर चर्चा की। विक्रेताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें मान नहीं लेती वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कहा अगर शासन-प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया तो वे सामूहिक तौर पर अपना इस्तीफा दे देंगे। कहा अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।