जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार : नगर निगम की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत मालवीय उद्यान में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान प्रदर्शनी में हस्तशिल्प स्टाल भी लगाए गए। आमजन से स्वदेशी को अपनाकर देश की आर्थिकी को मजबूत बनाने में योगदान की अपील की गई।
शुक्रवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कहा कि युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ले सकें इसके लिए मालवीय उद्यान में प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के जीवन को रोचक व आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी में स्थापित हस्तशिल्प स्टाल का महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। साथ ही लोगों से स्वदेशी चीजों को अपनाने की भी अपील की गई। कहा कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए।