रुद्रपुर। एसएम पब्लिक स्कूल सितारगंज में शनिवार को अभिभावकों ने शिक्षक बैठक के दौरान बाल वैज्ञानिकों के बनाए प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी। इस दौरान कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित कई प्रोजेक्ट तैयार किये। बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान से संबंधित उपकरणों के प्रोजेक्ट तैयार किए थे। मुख्य अतिथि इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हर्षवर्धन महरा तथा महाराणा प्रताप महाविद्यालय नानकमत्ता की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी मौजूद रहीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के बनाए गए मॉडल प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर उन्हें सराहा। उन्हें उसके महत्व और मिलने वाली सीख के बारे में बताया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस तरह के कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। यहां प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट, उप प्रबंधक हिमांशु खर्कवाल, प्रधानाचार्य डॉ मनिंदर सिंह गुलाटी, उप प्रधानाचार्य टीएस जीना मौजूद रहे।