गुलदार की तलाश में निकली वन विभाग की टीम

Spread the love

विकासनगर। कालसी विकासखंड के माख्टी, दातनू, मलेथा, बडनू आदि गांवों के समीप गुलदार की सक्रियता के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया है। गुरुवार को विभाग की कई टीमों ने गांवों और गांवों से सटे जंगल के इलाकों में गुलदार की तलाश की। विभाग ने जगह-जगह गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाये हैं। वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमांदा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से माख्टी, दातनू, मलेथा, बडनू, पानुवा, डामटा सहित निकटवर्ती गांवों में गुलदार की धमक बनी हुई है। गलदार कई बकरियों और पशुओं को अपना निवाला भी बना चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए जंगलों से सटे गांवों के निकट पिंजरे भी लगाये जा रहे हैं। साथ ही विभागीय टीमें गांवों और जंगलों में काम्बिंग कर गुलदार को तलाश रही है। साथ ही ग्रामीणों को भी गुलदार से सतर्क रहने और बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीम में वन दरोगा देवेन्द्र कुमार मिश्रा, केडी ममगाईं, प्रीतम सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *