जनपद के पांच बूथों का हुआ विस्तारीकरण
मतदाता अधिक होने के कारण बनाए गए सहायक बूथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पौड़ी गढ़वाल के 05 बूथों का विस्तारीकरण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जनपद के 02 बूथ क्षतिग्रस्त तथा 03 बूथों में 1250 से अधिक मतदाता होने के चलते सहायक बूथ बनाये गए हैं। कहा इन बूथों का विस्तारीकरण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलों के प्रस्तावों को आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहायक मतदेय स्थलों में तत्काल बीएलओ की नियुक्ति करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडेय ने कहा कि विधानसभा चैबट्टाखाल, लैंसडाउन व कोटद्वार के बूथों का परिवर्तन किया गया है। कहा कि चैबट्टाखाल 49- खाल्यूंडांडा मतदेय स्थल भवन का नाम राउमावि खाल्यूंडांडा तथा कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 11-पदमपुर सुखरौं का परिवर्तन कर गुरुरामराय पब्लिक स्कूल पदमपुर सुखरौं कक्ष संख्या-4 हो गया है। वहीं 1250 से अधिक मतदाता होने के चलते लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत लैंसडाउन-08 का सहायक मतदेय स्थल लैंसडाउन कक्ष संख्या-2, कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 12- पदमपुर कक्ष संख्या-4 का सहायक बूथ 12अ पदमपुर कक्ष संख्या-5 तथा 119 कलालघाटी प्रथम दक्षिणी भाग का सहायक बूथ 119अ कलालघाटी कक्ष संख्या-2 को बनाया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 944 बूथों में 03 बूथ बढ़ाये गए हैं, वर्तमान में कुल 947 पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं।