उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग राशिसं की नई कार्यकारिणी का विस्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपनी पहली बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत को संरक्षक, पूर्व कोषाध्यक्ष मित्रानंद मैठाणी को कोषाध्यक्ष और पूर्व संरक्षक विजय बैरवाण को वरिष्ठ सलाहकार मनोनीत किया गया। राजकीय इंटर कलेज अगस्त्यमुनि परिसर में बने राजकीय शिक्षक संघ भवन में नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से यह फैसला लिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री आलोक रौथाण ने बताया कि पूर्व में निर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना था, जिसमें कोषाध्यक्ष, संरक्षक और वरिष्ठ सलाहकार का मनोनयन किया जाना प्रस्तावित था, इसलिए पहली ही बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की आम सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। राजकीय शिक्षक संघ के इतिहास में सबसे अधिक 300 मतों से विजय मिलने पर उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भर ने कहा कि हमारी यह कार्यकारिणी सभी शिक्षकों को साथ लेकर शैक्षिक उन्नयन और जनपद के सभी शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए एकजुट होकर कार्य करेगी। जो भी जिम्मेदारी हमें मिली है हम सब मिलकर कार्य करते रहेगें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पवार, ललिता रौतेला संयुक्त मंत्री दीपक कुमार नेगी, कुसुम भट्ट संगठन मंत्री सरोप सिंह नेगी, विमला राणा आय व्यय निरीक्षक उमेद लाल बेरवाण, ब्लक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि शंकर भट्ट मंत्री, ब्लाक मंत्री ऊखीमठ अजय भट्ट, ब्लक मंत्री जखोली प्रवीण घिल्डियाल, प्रवक्ता अतुल नेगी, संदीप भट्ट, शांति गुसाईं, लक्ष्मी नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!