चमियारी के ग्रामीणों का अनशन दूसरे दिन भी जारी
उत्तरकाशी। गमरी पट्ट के चमियारी उलण मोटर मार्ग की मांग को लेकर चमियारी गांव के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दीन भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर प्रत्येक दीन विभाग के अधिकारियों, प्रशासन व शासन का सामूहिक पुतला दहन करने की चोतवनी दी। पिपलखंड के पास नर्सिंग धार में आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि वह अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के पास गये, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जिसके लिए उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया। कहा कि चमियारी उलण मोटर मार्ग की वन वीभाग से दो साल पहले स्वीकृति मिल गई जिसके बाद दो माह पहले टेंडर भी हो चुके है, लेकिन सड़क की कटिंग का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया। इसके साथ ही उनके क्षेत्र के पेयजल श्रोत व गूलों में पानी नही है। जिस वजह से उनके पशुओं व खेती के ऊपर संकट मंडराने लगा है। उन्होंने की यदी शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 7 जुलाई से प्रत्येक विभाग के अधिकारियों, शासन प्रशासन का हर दरवाज़ा खटखटाकर थक चुके ग्रामीणों ने 7 जुलाई को प्रत्येक बीभाग के अधिकारियों, शासन व प्रशासन का सामूहिक पुतला बनाकर दहन किया जाएगा। इस मौके पर राजेश राणा, राकेश मिश्रा,पूर्णानन्द मिश्र,भजन दास, विकाश आदि रहे।