26 सितंबर को पीएचसी ऊखीमठ में होगा विशेषज्ञ हेल्थ कैंप

Spread the love

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचंदानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विशेषज्ञ शिविर में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतिम दिन 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय कोटेश्वर में भी विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रक्तचाप, शुगर, एनीमिया जांच, रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक 15434 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1674 गर्भवती महिलाओं की जांच, 157 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 1968 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 81 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 6718 की काउंसलिंग, 412 रक्तदाता पंजीकरण, 4242 की टीबी स्क्रीनिंग, 29 निक्षय मित्र पंजीकरण के अलावा, 481 के एक्स-रे व 84 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है। वहीं, गुरुवार को आरकेएसके व आरबीएसके टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भीरी में पोषण व माहवारी स्वच्छता पर काउंसलिंग सत्र के आयोजन के साथ-साथ किशोर-किशोरियों के हीमोग्लोबिन व स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *