एंटीना डिज़ाइन, फैब्रिकेशन और मेज़रमेंट्स पर ऑनलाइन जुड़े दुनिया भर के विशेषज्ञ
डीएम पौड़ी ने किया जी बी पंत घुड़दौडी के पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वाधान में गोविन्द बल्लभ पंत अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें एंटीना डिज़ाइन, फैब्रिकेशन और मेज़रमेंट्स पर ऑनलाइन तरीके से जानकारियां दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जी बी पंत घुड़दौड़ी प्रभारी निदेशक व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ऑनलाइन माध्यम से किया। इस मौके पर डीएम डॉ जोगदंडे द्वारा ऑनलाइन लर्निंग को टेक्निकल के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र से भी जोड़ने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के निदेशक प्रो श्याम सुन्दर पटनायक ऑनलाइन उपस्थित थे। प्रो पटनायक द्वारा नैनो एन्टीना, 3 डी-प्रिंटिंग एवं बायो-प्रिंटिंग जैसे विषयों में शोध हेतु प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञो ने जिनमे सैंट डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो सतीश कुमार शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्ट कनाडा के प्रो करुमुदी रामबाउ, ए-स्टार सिंगापुर के डॉ नसीमुददीन, आईआईटी बीएचयू के प्रो मनोज कुमार मेश्राम, आईआईटी आइएसएम धनबाद के डॉ राघवेंद्र चौधरी एवं आईआईटी रुड़की के डॉ अभिलेख मोहन द्वारा एंटीना के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी विभाग में संचालित विभिन्न पाठ््यकर्मों में कार्यरत शिक्षकों और गतिमान प्रयोगशालाओं से प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनिल कुमार गौतम द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों से साझा की गयी। पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का संचालन डॉ. संजीव नैथानी, डॉ. मनीषा भट्ट एवं ऋषि राज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉ अनिल कुमार गौतम द्वारा माइक्रो स्ट्रिप एंटीना विषय पर जानकारी साझा की गयी।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कमलजीत भाटिया, डॉ. बलराज सिंह, डॉ. आर. बी. यादव, विनय मोहन, मनोज कुमार, डॉ. आज्ञा राम वर्मा संदीप कुमार, अजय कुमार, संदीप राणा, प्रवीण बिष्ट एवं प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.