ऑनलाइन प्रतियोगिता में विशेषज्ञों ने लिया भाग

Spread the love

गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोति किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में अखिल भारतीय तकनीकी संस्थान की ओर से ऑनलाइन साप्ताहिक शैक्षिक उन्नयन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अटल एकेडमी के तत्वावधान में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑप्टिकल संचार में हालिया रुझान विषय पर चर्चा की गई, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एनआईटीटीआर चंडीगढ़ के प्रो. बीसी चौधरी ने ओडब्लूसी टेक्नोलॉजी, एफएसओ व लाईफाई, वीराइज जर्मनी की सीईओ डा. इरिना नैथानी ने डीप कम्युनिकेशन, गेंट विश्वविद्यालय बेल्जियम के प्रो. जीवेन स्टिनवर्ग ने ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन, लायसियोनिक बेल्जियम के सीईओ फिलिप एजेजी चेवलियर ने ऑप्टिकल सिस्टम डिज़ाइन, वर्जीनिया कॉमन वैल्थ विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रो. वीके कौशिक ने ऑप्टिकल इंटरकनेक्टस, आईआईटी कानपुर के प्रो. वाईएन सिंह ने इलास्टिक ऑप्टिकल नेटवर्क, आईआईटी रुड़की के प्रो. राजेश कुमार ने हाइब्रिड सिलिकॉन फोटोनिक्स डीवाइसस फ़ॉर ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, आईआईएससी बंगलोर के प्रो. शंकर कुमार सिल्वाराजा ने सिलिकॉन नाइट्राइड फोटोनिक इंटेग्रेटेड सर्किट्स फ़ॉर कम्युनिकेशन एंड सेंसिंग एप्लिकेशन पर, एसएटीआई विदिशा के प्रो. आशीष मिश्रा ने डायनामिक ट्यूनिंग ऑफ प्रोपेगेशन प्रॉपर्टीज ऑफ ऑप्टिकल वायर, संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति प्रो. सत्य प्रकाश पांडे ने डिजिटल इंडिया, एनएसयूटी दिल्ली के प्रो. एसपी सिंह ने ऑप्टिकल वायर कम्युनिकेशन पर व्याखान दिए। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. यशवीर सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के समंवयक प्रो. एके गौतम, संयोजक डा. संजीव नैथानी, सह संयोजक डा. केएस भाटिया, डा. किरीट सेमवाल, प्रो. राजेश कुमार, डा. आरबी यादव, डा. मनोज कुमार, डा. बलराज सिंह, डा. एआर वर्मा, डा. संदीप कुमार, पुष्कर प्रवीण, संदीप राणा, डा. अजय गोनियाल, विनय मोहन, दीपक डंगवाल, केडी नारायण आदि शामिल थे। संचालन सह संयोजक डा. मनीषा भट्ट व ऋषिराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *