एक्सपायरी जांच में 10 मिठाई कारोबारियों को नोटिस
हल्द्वानी। शहर के स्वीट्स शॉप में मिठाई एक्सपायरी जांच में लापरवाही सामने आई। यहां एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने मिठाई में पैकिंग और एक्सपायरी डेट नहीं लिखी थी। इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। छापेमारी के दौरान कई दुकानदार कोविड-19 के नियमों की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए।अगर मिठाई खरीद रहे हैं तो पैकिंग और एक्सपाइयरी डेट जांच लें। बासी मिठाई खाई तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने सख्त निर्देश दिये हैं कि मिठाई कारोबारी मिठाई बनने की तिथि और एक्सपायरी डेट मिठाई के सामने और डिब्बों में लिखेंगे। इसी नियम के तहत खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने टीम के साथ मंगलवार को शहर के मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंटों में छापेमारी अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक टम्टा ने बताया मंगलवार को सिंधी चौराहे से चेकिंग अभियान शुरू किया गया, दोपहर तक करीब 18 मिठाई की दुकानों में चेकिंग की गई। इसमें से 10 मिठाई कारोबारी ऐसे निकले जो मनमाने तरीके से मिठाई बेच रहे थे, उन्हें तत्काल कारण बताओं नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं मिलता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रेस्टोरेंटों पर भी साफ-सफाई, कर्मिकों की निर्धारित पोशाक, मास्क, एपरिन, दस्ताने, टोपी, हैंडवाश, सैनिटायर आदि की जांच की गई।