कूड़ा निस्तारण के तरीके बताए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ईकोग्रुप सोसाइटी में यूकॉस्ट के तत्वावधान में नगर पालिका पौड़ी के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी घर व आसपास के लोगों को कूड़ा निस्तारण की विधियों के बारे में जागरूक कर शहर को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर नगर को स्वच्छ बनाने का काम करें।
इस मौके पर करीब 120 से ज्यादा सफाई कर्मचारी और नगर पालिका कर्मचारियों को कूड़े निस्तारण और प्रबंधन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। बताया गया कि इससे पौड़ी शहर को जीरो वेस्ट की तरफ अग्रसर करने में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम का केंद्र मुख्यत प्लास्टिक वेस्ट पर रहा, जिसमें प्लास्टिक पैकेजिंग, पॉलीथिन इत्यादि को ईकोब्रिक्स के माध्यम से घरों और संस्थानों पर ही इकोफ्रेंडली तरीके से प्रबंध किया जा सकता है। कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, हेमंत, आशीष गर्ग, नीलेश राठी आदि मौजूद हरे।