जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे टी-शर्ट एवं कैप वितरित की।
नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने हर घर तिरंगा के उद्देश्यों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर नागरिक के अन्दर देश भक्ति की गहरी भावना जगाने और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास करता है। इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. बचन सिंह ने गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुधीर सिंह रावत, डॉ. प्रमिल्ला चौहान, डॉ. विक्रम रौतेला, डॉ. अजय कुमार, डॉ. भुवन मेलकानी उपस्थित रहे।