होमगार्ड प्रशिक्षुओं को बताएं यातायात के नियम
श्रीनगर गढ़वाल : यातायात पुलिस ने जिला प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड श्रीनगर के 47 होमगार्ड प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। श्रीनगर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने होमगार्ड प्रशिक्षुओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई-चालान सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान होमगार्ड प्रशिक्षुओं से परिजनों और दोस्तों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उनकी जान बचाते हुये एक अच्छे नागरिक बनने की भूमिका निभाने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया। (एजेंसी)