छात्रों को बताए यातायात के नियम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में पुलिस स्कूली बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ा रही है। विभिन्न स्कूलों में छात्रों को पुलिस की ट्रैफिक यूनिट यातायात के नियमों को लेकर जागरूक कर रही है। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि सड़क हादसों की मुख्य वजह यातायात नियमों का पालन नहीं करना है, जिसे सभी को समझना होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट के अलावा सीट बेल्ट जरूर बांधें। इसके साथ ही यातायात निमयों का पालन अवश्य करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर जिले के विभिन्न स्कूलों में यातायात को लेकर छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जा रहा है। आए दिन सड़कों पर वाहनों का दबाव है और वाहन बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में कई बार यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है। भागदौड़ भरी दिनचर्या में यातायात नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सड़क हादसों में भी इजाफा हो जाता है। लिहाजा यह जरूरी है कि जब भी हम सड़क पर चले तो सुरक्षित ही चले। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को ट्रैफिक एसआई नीरज शर्मा व यातायात पुलिस टीम ने सेंट थ्रेसा स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों सहित संकेत, यातायात चिह्न व उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि बालिग होने पर ही वाहन को चलाएं और दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बिठाएं। एमवी एक्ट में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। इसके साथ ही ट्रैफिक आई ऐप को लेकर भी जानकारी दी। कहा कि वह अपने परिजनों व दोस्तों को भी इसकी जानकारी दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता ने ऐसे प्रयासों की सराहना की।