अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के अपर सचिव जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने 8 जनवरी 2025 को द्वाराहाट विकासखंड के ईड़ा गांव और 9 जनवरी 2025 को चौखुटिया विकासखंड के पैली गांव में रात्रि भ्रमण कर जन समस्याओं की सुनवाई की थी। इस दौरान प्राप्त शिकायतों के प्रति कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता न बरतने पर उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किए गए हैं, साथ ही उनके विभागीय अधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ईड़ा गांव में पेंशन प्रकरण पर समुचित कार्यवाही न होने के कारण द्वाराहाट की सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वहीं, पैली गांव में टीकाकरण को लेकर शिकायत के समाधान एवं प्रगति आख्या प्रस्तुत न करने पर पशुपालन विभाग के संबंधित पशुधन प्रसार अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय उच्च अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के अपर सचिव ग्रामीणों की समस्याओं को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं और प्रत्येक शिकायत का अनुश्रवण कर रहे हैं, ताकि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।