न्यून परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्यों से मांगा स्पष्टीकरण
रुद्रप्रयाग : मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को जनपद के अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ ही उप खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में न्यून परीक्षा फल वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण तलब करने के अलावा चार प्रधानाचार्यों की अनुपस्थिति पर उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया। बैठक में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही संस्थाध्यक्षों को हर सरकारी योजना का लाभ स्कूली छात्र-छात्राओं को दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार बिष्ट ने बैठक के दौरान सभी प्रधानाचार्यों को पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। जबकि न्यून परीक्षाफल वाले प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही ग्रास रूट स्तर पर योजना संचालन का फीडबैक लिया। (एजेंसी)