नैनीताल)। जिलाधिकारी व जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित मोहन रयाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान चेतावनी दी कि नक़्शे पास करने में लापरवाही मिलने व अवैध निर्माण पर संबंधित क्षेत्र के एई-जेई पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने गौलापार में गोशाला निर्माण की समीक्षा के दौरान लापरवाही पर संबंधित क्षेत्र के जेई और एई से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश डीडीए को दिए हैं। बैठक में डीएम ने प्राधिकरण के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि भवन मानचित्रों के निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। निर्धारित समय में निस्तारण हो, ताकि लोगों को परेशानी न हो। कहा कि आवासीय भवनों के मामले में अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए। कहा कि स्वीकृत नक्शे के सापेक्ष राजकीय भूमि में अतिक्रमण करने का मामला संज्ञान में आया, तो संबंधित एई और जेई पर कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के जो अभियंता भवन के नक्शे के निस्तारण में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अभियंता की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को भी कहा। बैठक में डीडीए सचिव विजयनाथ शुक्ल, एई सुधांशु सिंह, शिवम धीमान, अभिषेक कुमार आदि रहे।