केमिकल कंपनी में विस्फोट, जिंदा जले 7 लोग, गैस रिसाव से हुए धमाके ने लिया विकराल रूप
कोल्हापुर, एजेंसी। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी में एक रासायनिक कंपनी में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट के बाद करीब सात कर्मचारियों के शव बरामद किए गए और अभी भी 11 अन्य कर्मचारी लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार यह घटना महाड एमआईडीसी में स्थित ब्लू जेट हैल्थकेयर लिमिटेड में हुई।
यहां गैस रिसाव के बाद जोरदार धमाके के साथ ही आग ने विकराल रूप ले लिया। लोग चीखकर भागने लगे लेकिन तब तक करीब सात कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई और अभी भी 11 अन्य कर्मचारी लापता हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर, खोज एवं बचाव अभियान चलाया।