सड़क के लिए ग्रामीणों का आईटीबीपी के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय से सटे मातली में कपिल मुनि मंदिर और स्कूल की सड़क प्रतिबंधित करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आईटीबीपी मातली प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग को खोलने की मांग उठाई।
आईटीबीपी मातली परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने एक दिवसीय सत्याग्रह प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान धरना स्थल पर प्रधान बबीता जोशी ने कहा कि सन् 2000 में आईटीबीपी मातली की ओर से काश्तकारों की कपिल मुनि मंदिर से सटी भूमि अधिगृहित की गई थी। तब ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि यहां पौराणिक कपिल मुनि मंदिर और राजकीय इंटर कलेज मातली के लिए अलग से सड़क मार्ग दिया जाएगा, लेकिन आईटीबीपी की ओर से कई वर्ष बीतने के बाद भी यहां से आवाजाही प्रतिबंधित की गई है, जिससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में दीपक जोशी, गीता देवी, जगदीश प्रसाद, राम सिंह, क्षेपंस कैलाश नौटियाल, आशाराम जुयाल आदि ग्रामीण शामिल थे।