जयन्त प्रतिनिधि, कोटद्वार। पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री की ओर से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय निर्माण की घोषणा न करने पर रोष जताया है।
शनिवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की अपर कालाबढ़ में हुई बैठक में परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि कोटद्वार में विद्यालय की स्वीकृति हो गई है। जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द शिलान्यास करेंगे। कहा कि पूर्व सैनिक पिछले 10 वर्र्षोंं से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं। जिससे लिये परिषद की ओर से कई बार ज्ञापन भी भेजे गये। कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा समय-समय पर विद्यालय की मांग की जाती रही है। साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग शासन प्रशासन से करता रहता है।