टूल और कलम डाउन रखकर जताया विद्युत कर्मचारियों ने विरोध
नई टिहरी। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी.कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के
बैनर तले ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी टूल और कलम डाउन रखकर अधीक्षण
अभियंता के दफ्तर स्थित परिसर ढुंगीधार में धरना दिया। उन्होंने
शासन.प्रशासन पर वादा खिलाफ का आरोप लगाया। विद्युत अधिकारी. कर्मचारी
संयुक्त मोर्चा से जुड़े ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को
लेकर दूसरे दिन भी टूल डाउन और कलम डाउन रखकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया
। उतरांचल बिजली कर्मचारी खंडीय सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा बीते
27 जुलाई को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में प्रबंधन और संगठनों
के मध्य 14 सूत्रीय मांग पत्र पर समझौता हुआ थाए लेकिन दो माह का समय
होने वाला हैए सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया
गया हैए जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। संविदा प्रकोष्ठ
प्रदेश महामंत्री विक्रम तोपवाल कि विभागीय कर्मचारी मांगों को लेकर
शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहें हैंए लेकिन जल्द समाधान न
हुआ आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने गुरुवार को देहरादून स्थित जल विद्युत
निगम मुख्यालय में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में टिहरी से अधिक से अधिक
कर्मचारियों से प्रतिभाग करने की अपील की। धरना पर बैठने वालों में ईई
राकेश कुमारएआलोक सचानए अनुज कुमारए अमित तोमरए राकेश बहुखंडीए औकार
नेगीए राजेंद्र भट्टए विवेक डबरालए मनवीर कृषालीए अनिल सेमवालए देवेंद्र
कुमारए संजीत राणाए सुनील बिजल्वाणए कीर्ति सिंहए जयेंद्र जुयालए गौतम
सिंहए विक्रम सरियालएसंजीव नेगीए सरोजनी देवीए मोनिका रावत आदि मौजूद थे।