खूनी खनन के विरूद्ध हिंदू युवा वाहिनी का धरना प्रर्दशन दूसरे दिन भी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानकों के विरूद्ध खूनी खनन के विरूद्ध हिंदू युवा वाहिनी का धरना प्रर्दशन तहसील परिसर कोटद्वार में आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी ने कहा कि कोटद्वार में खननकारियों ने नदियों को खूनी बना दिया है। विगत वर्षों में खनन के द्वारा खोदे गए गड्ढ़ो में डूबकर व खनन प्रदत्त आपदा से क्षेत्र मे भारी जान -माल का नुकसान हो चुका है लेकिन शासन-प्रशासन का मौन भविष्य मे इस प्रकार होने वाली घटनाओं को मूक निमन्त्रण दे रहा है। लेकिन जनहित और कोटद्वार वासियों की जान-माल की सुरक्षा हेतु संगठन किसी भी हद तक जाने को तैयार है चाहे कोई भी कीमत चुकानी पडे़।
आज के धरना प्रर्दशन मे जिलाध्यक्ष चेतन जोशी, जिला मंत्री संजय सिंह, जिला प्रभारी राजा राम रावत, जिला महामंत्री पवन रावत, प्रकाश सेनी,धीरेन्द्र सिंह ,जिला मंत्री सूरज सिंह, नितिन रावत,दिव्यांश, अर्जून सिंह, दिनेश थापा, कोमल राणा,आकाश रावत,विशाल, नीना अग्रवाल प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, अनिता रावत जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आदि उपस्थित रहे।