जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मिशन सांस्कृतिक देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए हस्ताक्षेप करना चाहिए।
मंगलवार को ट्रस्ट के सदस्य हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से वह बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मालवीय उद्यान में पहुंचे। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील बहुखंडी ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। वहां के बहुसंख्यक अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपना निशाना बना रहे हैं। बहन बेटियों के साथ दरंदगी की जा रही है। हिंदुओं का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कहा कि इस अत्याचार के बाद भी केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। केंद्र सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके लिए राजनैतिक दबाव बनाया जाना अति आवश्यक है। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश बलोधी, विजय पाल, विलोचन प्रसाद नैथानी, बबलू नेगी, रामेश्वरी घिल्डियाल, सरोज, अनीता तडियाल आदि मौजूद रहे।