आपत्तियों पर सुनवाई स्थगित करने पर जताया रोष
राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध समिति की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सनेह क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध समिति ने राजमार्ग को लेकर जन आपत्ति सुनवाई के बार-बार स्थगित होने पर रोष व्यक्त किया है।
इस संबध में सनेह में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि सनेह क्षेत्र की आबादी से होकर बनने वाले राजमार्ग प्रभावितों की सुनवाई शासन प्रशासन के असंवेदनशील रवैये के कारण स्थगित की जा रही है। पहले यह तिथि 29 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर किया गया, लेकिन अब इसे एक बार और बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया गया है। कहा कि राजमार्ग प्रभावितों में बड़ी संख्या में लोग श्रमिक हैं और कुछ लोग शहर से बाहर भी कार्य करते हैं। ऐसे में सुनवाई के बार-बार स्थगित होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि प्रशासन के इस तरह के रवैये से जनता में आक्रोश की भावना पनप रही है जो कभी भी जनाक्रोश का रूप ले सकती है। मौके पर प्रशासन से नियत समय पर आपत्तियां दर्ज करने की मांग की गई। बैठक में अनिल रावत, महिंद्रपाल सिंह रावत, कुलदीप सिंह रावत, भजन सिंह, संजय तिवारी, सागर सिंह, पूरण सिंह और सतेंद्र सिंह सहित अन्य प्रभावित शामिल थे।