बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार की बिड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार यूपी की सीमा से सटा हुआ है और अति संवेदनशील शहर है। पिछले कुछ समय से कोटद्वार शहर में अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था चौपट है। पुलिस गिने-चुने अपराधियों पर ही गैंगस्टर व गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई कर वाह-वाही लूट रही है।
उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था पूर्णरूप से ध्वस्त हो चुकी है। शहर के सभी मार्गों पर जाम लगा रहता है। जाम से निजात पाने का कोई भी ठोस उपाय पुलिस द्वारा अभी तक नहीं उठाया गया है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। स्मैक के सौदागर स्मैक बेच रहे हैं। लेकिन पुलिस स्मैक बेचने वालों तक नहीं पहुंच पा रही है, बल्कि स्मैक पीने वालों को पकड़ कर ही अपनी कामयाबी का बखान कर रही है। चेतावनी दी कि शहर के अगर यही हालात रहे तो पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर एसएसपी पौड़ी से माह में एक सप्ताह कोटद्वार में कैंप करने की मांग की गई। बैठक में पूर्व सचिव प्रवेश रावत, अविरल पंत, वीरेंद्र चौधरी, अतुल नेगी, अनुज भट्ट, शुभम उनियाल, दिनेश चौहान और संदीप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।