अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने पर जताया रोष
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भेजा कुलपति को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम व बीएसएसी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने के साथ ही न्यूनतम अंक देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोष व्यक्त किया है। परिषद ने श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजते हुए पुन: परीक्षा परीणाम की जांच करवाने की मांग की है।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय के माध्यम से श्री देव सुमन के कुलपति को ज्ञापन भेजा। बताया कि कुछ दिन पूर्व विश्व विद्यालय की ओर से बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों को या तो फेल कर दिया गया है या उन्हें न्यूनतम अंक दिए गए हैं। जबकि, परीक्षा में विद्यार्थियों ने प्रश्नों के बेहतर उत्तर दिए। विश्वविद्यालय की इस लापरवाह कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों में रोष बना हुआ है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कहा कि यदि परीक्षाओं की दोबारा सही जांच नहीं करवाई गई तो अभाविप विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक तरूण ईष्टवाल, आशीष केष्टवाल, मयंक विश्नोई, अनुराग थापा, अनुराग कंडवाल, शिवांशु शाह, विकास कुमार, क्षितिज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।