आंदोलनकारियों की अनदेखी पर जताया रोष
उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
पूर्व में आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्रदेश में आंदोलनकारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान आंदोलनकारियों ने समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी मांगों पर शासनादेशों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अंतर्गत 7 सितंबर 2021 को जारी शासनादेश के अनुसार चिन्हीकरण के लिए आंदोलनकारियों के लंबित आवेदनों का निस्तारण 31 दिसंबर 2021 तक किया जाना था, लेकिन जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से चयन समिति की एक भी बैठक नहीं ली गई। साथ ही 30 सितंबर 2021 को मृतक आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन जारी करने का शासनादेश जारी हुआ, लेकिन इस पर भी जिला प्रशासन पौड़ी ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही आंदोलनकारी तहसील स्तर पर पेंशन का समय से वितरण न होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने मांगों का राज्य स्थापना दिवस से पूर्व निस्तारण न होने पर सरकारी समारोहों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, सचिव हयात सिंह गुसाई, मंत्री गुलाब सिंह रावत, विनोद कुमार अग्रवाल, दुर्गा काला, हरीश बहुखंडी, विमला गुसाई और तेजेंद्र सिंह आदि थे।