नदियों में हो रहे अवैध खनन पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नागरिक संगठन ने नदियों में हो रहे अवैध खनन पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि खनन के कारण क्षेत्र के पुलों को नुकसान पहुंच रहा है। इस दौरान सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की।
सोमवार को बालम सिंह चंद्रावती ट्रस्ट के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष्ज्ञ बुद्धिवल्लभ ध्यानी ने कहा कि नदियों में हुए अवैध खनन के कारण सुखरो नदी का पुल धंस गया है। यदि समय रहते नदियों में हो रहे खनन को नहीं रोका गया तो अन्य पुलों की भी यही स्थिति हो सकती है। बैठक में सरकार से कोटद्वार-दिल्ली व कोटद्वार-वाराणसी के लिए ट्रेन संचालन की भी मांग की गई। साथ ही 30 अक्टूबर को संगठन के द्विवार्षिक चुनाव करवाने का भी एलान किया गया। इस मौके पर संगठन के महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट, महेंद्र अग्रवाल, संगाम सिंह भंडारी, केएस चौहान, प्रदीप अग्रवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पीएल खंतवाल जेसी ध्यानी, प्रवेश चंद्र नवानी आदि मौजूद रहे।