सड़क को क्षतिग्रस्त छोड़ने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल ने पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त कर छोड़ने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी तत्काल करने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इस समय नगर निगम के अंतर्गत सुखरौ क्षेत्र के बलभद्रपुर, शिब्बूनगर और रतनपुर में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। पेयजल लाइनों को बिछाने के लिए करोड़ों की लागत से बनी सड़कों को तोड़ा जा रहा है। सड़कों को तोड़ने के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इस कारण स्थानीय जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने नगर आयुक्त से सड़कों की मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने की मांग की है।