शहर की अनदेखी पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि नगर निगम बनाने के बाद भी जनता को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में शहर की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस संबंध में मंच के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। बताया कि गत मार्च माह में मंच ने नगर निगम के घेराव की योजना बनाई थी। जिसमें अधिकारियों ने जल्द ही शहर में अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था। लेकिन, अब तक इन समस्याओं को लेकर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया है। नतीजा शहर में सफाई सहित अन्य समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब नागरिक मंच के सदस्य नौ जुलाई को निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।