जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने शहर की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि लाख शिकायतों के बाद भी शसन-प्रशासन समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा।
जौनपुर स्थित समिति के कार्यालय में जानकी बल्लभ मैंदोला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने शासन-प्रशासन पर विधानसभा कोटद्वार का समग्र विकास न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि कोटद्वार की जनता विगत कई वर्षों से मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग कर रही है। मोटर नगर बस अड्डे का निर्माण अधर में लटका हुआ है। केंद्रीय विद्यालय कब शुरू होगा, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कहा कि सिटी बस को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से पत्राचार करने के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं आया है। इस मौके पर प्रेम सिंह रावत, राजे सिंह, नेगी, प्रमिला देवी, दुर्गा प्रसाद दूबे, पूरण सिंह, राम सिंह कठैत मौजूद रहे।