मालन पुल निर्माण नहीं होने पर जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार ने प्रदेश सरकार पर मालन पुल निर्माण में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी अब तक पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे में जनता में आक्राश बना हुआ है।
अपर कालाबड़ में हुई पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि मालन पुल टूटे एक साल होने वाला है लेकिन अभी तक पुल निर्माण को लेकर कोई कवायद नहीं हुई है। जबकि एक माह बाद बरसात शुरू हो जाएगी। कहा कि पुल निर्माण नहीं होने पर बारिश के चलते भाबर क्षेत्र कोटद्वार से अलग-थलग पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सत्ता दल के प्रत्याशी घर-घर आए, लेकिन पुल निर्माण को लेकर कोई बात तक नहीं की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि परिषद जल्द ही ‘जल बचेगा, तो कल बचेगा’ जन जागरुकता अभियान चलायेगा। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सीपी ढौंडियाल, बलवान रावत, सुरेश रावत, देवेंद्र नेगी, संजय असवाल और विनोद ध्यानी आदि मौजूद रहे।