जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : माध्यमिक गैर शिक्षक एसोसिएशन की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित देयको का भुगतान न होने पर आक्रोश जताया।
सतपुली में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। कहा कि सेवानिवृत्त के पश्चात जमा अर्जित अवकाशों का नकदीकरण होना चाहिए। इसके अलावा बैठक में एसीपी, पदोन्नति प्रकरण, एनपीएस की धनराशि की धनराशि को सीधे खातों में ट्रांस्फर करने, आयकर की अग्रिम धनराशि को माह के वेतन से कटौती करने, प्रशासनिक अधिकारी के पद का सृजन किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. महावीर सिंह ने शिक्षकों को समस्त समस्याओं का समाधान करवाए जाने का भरोसा दिया। राकेश नेगी ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता का आग्रह किया। कार्यक्रम में शशिकांत ममंगाई को सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अमित शंकर को मीडिया प्रभारी व आकाश भट्ट को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश नौगांई, मुकेश गौड़, दीपक रावत, महेंद्र रावत, हीरेंद्र खंतवाल मौजूद रहे।