जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार विधानसभा की समस्याओं का निस्तारण न होने पर आक्रोश जताया है। समिति के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण के नाम पर वर्तमान विधायक भी पूर्व विधायक की भांति भ्रामक बयानबाजी कर रही हैं। सनेह क्षेत्र की जनता बाइपास के विरोध में आंदोलन कर रही है, मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण कार्य भी लंबे समय से रूका हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधि उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
जौनपुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा अभी भी कई समस्याओं से जूझ रही है। जिसमें कूड़ा निस्तारण और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश की समस्या प्रमुख है। कूड़ा निस्तारण के लिए आबादी के बीच ही ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया गया है। वहां से उठती दुर्गंध के कारण आसपास रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर घूमता बेसहारा गौ वंश भी आम जन और यातायात में बाधक बन रहा है। मौके पर शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए पहल करने की मांग की गई। बैठक में एस सी परिंदियाल, विपुल उनियाल, राम सिंह कठैत, पूरण सिंह, दुर्गा प्रसाद और मनोज रावत सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।