डूबी हुई रकम वापस नहीं मिलने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने उनकी डूबी हुई रकम अब तक वापस नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पीड़ित परिवारों ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून (बड्स एक्ट) 2019 के तहत उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलवाने की मांग की है।
समस्या के संबंध में पीड़ित परिवारों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कंपनियों और सोसाइटियों में डूब चुकी रकम को 180 दिनों के भीतर वापस दिलाने के लिए बड्स एक्ट 2019 लागू किया है। इसके तहत जिलाधिकारियों को भुगतान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। लेकिन, अब तक उनकी धनराशि को वापस दिलवाने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है। कानून बनने के पांच वर्ष बाद भी धनराशि नहीं मिलने से पीड़ित परिवारों ने रोष व्यक्त है। जबकि, आम चुनाव में स्वयं प्रधानमंत्री ने जनसभाओं में ठगी पीड़ितों का धन वापस दिलवाने का वचन दिया था। कहा कि परिवारों की धनराशि वापस मिल सकें इसके लिए गंभीरत दिखाई जानी चाहिए। इस मौके पर सुखदेव सिंह शास्त्री, मुकेश बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह, राजेंद्र कुमार, कल्पना रावत, इंदु बिष्ट, विजय लक्ष्मी, नीमा भंडारी, चंपा राणा, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।