आवास योजना की किस्त नहीं मिलने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त नहीं मिलने पर लाभार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि किस्त नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं। वहीं, अब तक शौचालय निर्माण की किस्त भी नहीं उपलब्ध करवाई है। ऐसे में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह के नेतृत्व में लोगों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि 2019-20 में क्षेत्र में करीब छ: सौ पीएम आवास को स्वीकृति दी गई। जिसमें से अधिकांश लाभार्थियों की चौथी किस्त उपलब्ध नहीं हुई है। यही स्थिति स्वच्छ भारत मिशन की भी बनी हुई है। दो वर्ष पूर्व शौचालय विहीन परिवारों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। जिन में अधिकतर लोगों की एक किस्त छ: हजार के मिल चुके हैं। लेकिन, दूसरी किस्त 6000 की नहीं मिली है। जबकि इन सभी लोगों ने शौचालय पूर्ण रूप से बना दिया है। कहा कि लाभार्थियों के हित को देखते हुए इस ओर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। वहीं, वर्षा काल से पूर्व भाबर क्षेत्र में नालों की सफाई नहीं करवाई गई है। इससे वर्षाकाल में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस मौके पर किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन, राजेंद्र सिंह चौहान, हरि सिंह रावत, नयन सिंह बिष्ट, कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।