सफाई कर्मियों को भत्ता नहीं देने पर जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार पर न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। कहा कि न्यायालय तीन बार सरकार को सफाई कर्मियों के भत्ते में बढ़ोत्तरी करने के आदेश दे चुका है। लेकिन, नगर निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
संघ के संरक्षक शशि ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को ज्ञापन दिया। बताया कि सफाईकर्मी पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। समय से कूड़ा उठाने के साथ ही सफाई कर्मी समय-समय पर आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहते हैं। लेकिन, सरकार सफाई कर्मियों के हितों को लेकर लापरवाह बना हुआ है। हालत यह है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी सफाई कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई। साथ प्रति वर्ष दिए जाने वाले झाडू-भत्ता भी नहीं मिल रहा। ऐसे में सफाई कर्मियों में रोष बना हुआ है। संघ ने कर्मचारियों के हित को देखते हुए जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की है।