राशन कार्ड नहीं बनने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चक्कर काटने के बाद भी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड नहीं बनने पर क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि एक ओर सरकार गरीब परिवारों के हितों को लेकर योजना चला रही है। वहीं, सरकारी सिस्टम उन्हें चक्कर कटवा रहा है।
समस्या के संबंध में पार्षद सौरभ नौडियाल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि दो साल पहले शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने 1.5 लाख से अधिक आय वाले राशन कार्ड धारकों के खाद्य सुरक्षा के तहत बने सफेद राशन कार्ड व पीले राशन कार्ड जमा करा दिए थे। इसके बाद विभाग की ओर से राशन कार्ड के लिए नये सिरे से आवेदन पत्र जमा कराए गए। कहा कि आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी नगर निगम के सभी 40 वार्डों के लोगों को अभी तक राशन कार्ड की प्रति नहीं मिल पाई है। 50 फीसदी से अधिक राशनकार्ड धारक पर्ची के माध्यम से पिछले दो सालों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन प्राप्त कर रहे हैं। कहा कि राशन कार्ड न होने से लोगों को आय, निवास और जाति प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को जल्द राशन कार्ड जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक पांडे, राजेंद्र जजेड़ी आदि शामिल रहे।