ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आश्वासन के बाद भी ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यों का पैस नहीं मिलने पर पीड़ितों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से धनराशि वापस दिलवाने के लिए बकायदा कानून भी बनाया गया है। लेकिन, अब तक उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए धनराशि को वापस करवाने के लिए कोटद्वार में काउंटर खोलने की मांग की है।
मंगलवार को पीड़ित लोग तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव शास्त्री ने बताया कि वर्षाें पूर्व उन्होंने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में धनराशि जमा करवाई थी। लेकिन, कुछ समय बाद वह कंपनी बंद हो गई। प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों में जमा रकम पीड़ितों को वापस दिलाने के लिए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम लागू किया गया है। इसके लिए जिला व तहसील स्तर पर भुगतान पटल की स्थापना की जानी है, ताकि एक सक्षम अधिकारी पीड़ितों के आवेदन ले सके। लेकिन, अभी तक पौड़ी जनपद में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जबकि उधम सिंह नगर व हरिद्वार में भुगतान पटल स्थापित हो गए है। मुख्यमंत्री से पौड़ी जिले में भी तहसील स्तर पर इस प्रकार के भुगतान पटल खोले जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। इस मौके पर गजे सिंह रावत, विजय लक्ष्मी भारती, रीना आर्य, धर्मेंद्र सिंह, इंदु बिष्ट, मुकेश बडथ्वाल, रीता रावत, चंपा राणा, राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।