सड़क मरम्मत नहीं होने पर जताया रोष
समस्या को लेकर संगठन ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सनेह पट्टी के संयुक्त समाज सेवी संगठन ने स्थानीय प्रशासन व संबधित विभाग पर हनुमान मंदिर के निकट स्थित बी एस एन एल एक्सचेंज से गाड़ीघाट स्थित पुल तक बनी सड़क की सुध न लेने का आरोप लगाया है।
इस संबध में जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने कहा है कि उक्त सड़क की हालत बहुत खराब है। हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह खड्ढे बने हुए हैं और चेंबर भी टूटे पड़े हैं। इस कारण सड़क पर चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि संगठन इस समस्या को तहसील दिवस के माध्यम से पूर्व में भी उठा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन ने जिलाधिकारी से इस समस्या के हल के लिए संबधित विभाग को निर्देशित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि इस संबध में शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में संगठन जनसहयोग से आंदोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रतन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, हरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह और महानंद ध्यानी आदि थे।