मालन पुल की सुध नहीं लेने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के समय धराशायी हुए मालन पुल की मरम्मत का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होने पर श्री नरेंद्र भाई मोदी विचार मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ करना चाहिए।
सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि छ: माह पूर्व वर्षा काल के दौरान मालन नदी में बना पुल ढह गया था। जिससे कोटद्वार-भाबर की जनता को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया कि कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। पुल के समीप नदी में बने वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही हो रही है। लेकिन, यह वैकल्पिक मार्ग भी बदहाल पड़ा हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। पूर्व में आश्वासन के बाद भी पुल मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं होने से जनता में आक्रोश बना हुआ है। इस मौके पर मंच के संयोजक गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, सुरेश रावत, एसके नौगाईं, सीपी धूलिया, बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।