विवि की वेबसाइट अपडेट न होने पर आक्रोश जताया
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर बीएससी प्रथम एवं छठवें सेमेस्टर एवं बीटेक छठवें सेमेस्टर के सेशनल और आंतरिक परीक्षाओं के अंक न दिखने पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने आक्रोश व्यक्त किया। इस संदर्भ में उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर इस समस्या के समाधान की मांग की।
एनएसयूआई छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी ने कहा कि गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर विवि के कैंपस एवं सम्बद्ध कॉलेजों के छात्रों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आंतरिक परीक्षा के अंक विभागों द्वारा अपलोड किए जाने के बावजूद वेबसाइट की तकनीकी खराबी के कारण कोई भी छात्र अपने आंतरिक परीक्षाओं के अंक नहीं देख पा रहे हैं। जिससे छात्र को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई बार छात्रों को आंतरिक परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थिति दर्ज कर ली जाती है। जिसके कारण छात्रों के अंतिम परीक्षाफल में दिक्कत आती है। उन्होंने जल्द से जल्द गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर आ रही तकनीकी खराबी को दूर किए जाने की मांग की। इस मौके पर मोहित राणा, विरेन नेगी, दीपक रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)