जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिकायत के बाद भी जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से ध्यान देते हुए जन समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।
इस संबंध में मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने सांसद अनिल बलूनी को पत्र भेजा। बताया कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार है। लेकिन, यहां आज भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। लाख शिकायतों के बाद भी कोटद्वार को चारधाम यात्रा से नहीं जोड़ा जा रहा है। यदि कोटद्वार से यात्रा प्रारंभ की जाती है तो इससे क्षेत्रीय युवाओं को बेहतर रोजगार मिलेगा। कंडी रोड कोटद्वार-रामनगर रोड को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2017 से हावड़ा गाड़ी बंद होने से गढ़वाल की जनता परेशान हो रही है। ट्रेन पकड़ने के लिए सेना के जवानों को नजीबाबाद की दौड़ लगानी पड़ती है। मंच ने कोटद्वार से मुम्बई व जम्मू के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू व कोटद्वार से आनंद बिहार-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम कण्वनगरी एक्सप्रेस रखने की भी मांग उठाई गई।